Python Identifiers

2173
Python-Identifiers

Identifier क्या है?

  • Identifier एक नाम होता है जिसमें कुछ Name, letters, special character (केवल _ underscore) का use होता है Identifier का use किसी भी variable के नाम, user define function के नाम अथवा Class का नाम आदि को create करने के लिये किया जाता है। ये भी कह सकते हैं कि Identifier identify करता है किसी भी variable के नाम को, किसी भी function के नाम को, Class के नाम को जैसे- navin, gaurav,a,b,a1,a2 आदि।
  • Identifier जब भी  लिखा जाता है तो इस बात का ध्यान रखा जाता है कि उसका Name किसी भी number के साथ start नहीं होना चाहिए जैसे 5navin.
  • हमें Python में Identifier बनाते समय एक बात का ध्यान रखना कि Python एक case sensitive programming language है तो यहाँ पर छोटी d और D का मतलब अलग होगा इसी तरह छोटी a और A आदि का मतलब अलग होगा और अगर किसी नाम के बारे में बात करें जैसे Navin और navin दोनों का मतलब अलग होगा।

इन्हें भी देखेंः-

Python Programs के लिये यहाँ click करें।

C programs के लिये यहाँ click करें।

 

Python Identifiers Identifiers in python identifiers in hindi python identifiers in hindi