Python Introduction

2455
Python Introduction

पाइथन क्या है?

  • Python का अविष्कार Guido Van Rossum ने सन 1991 में किया था।
  • Python की सबसे अच्छी बात यह है कि इस भाषा को एक Normal User भी बड़ी आसानी से सीख सकता है पहले से बिना किसी Programming knowledge के अगर कोई Programming सीखना चाहता है तो वह Python से शुरू कर सकता है।
  • Python एक general purpose high level programming language है high level का मतलब यह है जो code machine independent होता है और general purpose का मतलब है कि इस language में किसी भी तरह के software बनाना possible है जैसे console based application बना सकते है C language की तरह, Desktop application बना सकते है Java की तरह और GUI , web application भी बना सकते है, mobile application भी बना सकते हैं।  
  • Python एक Straight forward language है जिसमें किसी भी काम को करने के लिये ज्यादा तरीके नहीं दिये हैं और कह सकते हैं कि एक ही तरीका दिया गया है और इसके Syntax भी बहुत simple हैं।
  • Python भी एक case sensitive programming language है case sensitive का मतलब यह है कि A का मतलब कुछ और होगा और a का मतलब कुछ और होगा।
  • Python program to find simple interest
  • Python program to find compound interest
  • Python program to perform all arithmetic operations on two integers
  • Python program to calculate sales man salary
  • Python program to calculate electricity bill
  • और Program के लिये यहाँ Click करें।
  • Python भी C++, Java, etc. की तरह ही object oriented programming language क्योंकि यहाँ पर हर एक variable object ही है। Python एक Dynamically typed language है, Dynamically type का अर्थ है किसी भी variable के type को पहले declare करने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि यहाँ Compiler use नहीं होता है। यहाँ Interpreter use होता है, जिससे variable automatically run time पर Declare हो जाता है।
  •  Python में हमें C या C++ etc. की तरह curly braces लगाने की कोई जरूरत नहीं होती है और यहाँ पर Indentation का use किया जाता है।
  • Python में memory management अपने आप होता है।
  • Python एक Plateform Independent Language भी है जिसका मतलब अलग-अलग operating system पर भी आप Python को चला सकते हैं।

पाइथन में कुछ कमियां भी है जिनको नजरअंजार भी किया जा सकता है-

  • पाइथन एक Fast Language नहीं है।
  • पाइथन में libraries कम होती हैं।
  • पाइथन Type binding में भी कमजोर होती है।
  • पाइथन में लिखे हुए code को आसानी से दूसरी भाषा में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है।

पाइथन को install कैसे करें-

  • पाइथन को www.python.org से download कर सकते हैं।
  • वैसे तो आज कल python के बहुत सारे versions आ गये हैं  पर यहाँ हम 3.6.5 को download करेंगे।
  • किसी भी web browser पर www.python.org open करें।

  • Scroll करके नीचे जाऐं।

  • Downloads पर click करें।

  • यहाँ पर Python3.6.5 पर click करें।

  • यहाँ से आप अपने OS के according installer download कर लें जैसे (32 bit या 64 bit)।
  • अब downloads folder में जाकर उस setup file को रन करा दें।

अब install now पर click करें।

  • इस प्रकार से आप अपने computer में python को install कर सकते हैं।
  • जब python install  हो जाये तो Python IDLE 3.6.5 को हम open करेंगे और जो window open होगी वो इस प्रकार की होगी-

इस window के open होने के बाद हम इस पर काम कैसे करें-

  • Python में हम दो प्रकार से काम करते हैं पहला Interactive Mode और दूसरा Script Mode.
  • दोनों के काम करने के अपने अलग-अलग तरीके हैं।
  • Interactive mode एक प्रकार से Command Interpretor की तरह काम करता है जैसे की DOS Prompt या Linux में Shell Prompt.
  • ( >>>) इस जगह पर हम पाइथन के किसी भी instruction को तुरंत या बिना save किये ही execute कर सकते हैं।
  • जबकि हम Script mode में पूरा प्रोग्राम एक साथ लिखकर run कर सकते हैं और यहाँ पर run करने से पहले हमें program को save करना होता है।

Interactive mode-

Script Mode-

 

Python Programs के लिये यहाँ click करें।

 

 

Python Introduction introduction of python python an introduction to programming python introduction course What is the python in hindi python introduction in hindi python in hindi